कानपुर देहात के बरौर कस्बे में स्थित यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार को सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापा मारकर शाखा प्रबंधक अर्पित अवस्थी और फील्ड ऑफिसर शक्ति सिंह सेंगर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को पूछताछ के बाद शाम को अपने साथ लखनऊ ले गई।

जानकारी के अनुसार, एक किसान ने आरोप लगाया था कि उसके बहनोई द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 1.20 लाख रुपये के तत्काल ऋण की स्वीकृति के बदले दोनों बैंककर्मियों द्वारा सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। 13 नवंबर को शिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया। शुक्रवार दोपहर जांच टीम ने बैंक पहुंचकर दोनों अधिकारियों को शिकायतकर्ता से सात हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। सीबीआई टीम ने करीब दो घंटे तक शाखा दस्तावेजों की जांच और पूछताछ की। बाद में दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
ग्राहकों की सुविधा के लिए अस्थायी तैनाती
बैंक के कामकाज में बाधा न पड़े, इस कारण गुरुग्राम शाखा से एक अधिकारी को बरौर भेजा गया है। उप क्षेत्रीय प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर के खिलाफ मिली शिकायत के बाद विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा दोनों के निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि अर्पित अवस्थी लगभग तीन माह से और शक्ति सिंह सेंगर करीब छह माह से इस शाखा में कार्यरत थे।


