श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां रहने वाले एक ही परिवार के पाँच लोगों को घर के अंदर मृत पाया गया, जिसके बाद पूरे गांव में भय और सदमे का माहौल फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय और सीओ भारत पासवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

लियाकतपुरवा मजरे में रहने वाले सिरोज अली के परिवार के ये शव सुबह तब मिले जब काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर उनकी मां को शक हुआ। उन्होंने कई बार आवाज दी और दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई हलचल नहीं हुई।
कुछ समय बाद उन्होंने अपनी छोटी बहू और बेटी राबिया को बुलाकर स्थिति देखने को कहा। राबिया ने जब खिड़की से अंदर झांका तो उसे बिस्तर पर पूरा परिवार निष्प्राण अवस्था में दिखा। यह दृश्य देखते ही परिवार और गांव वालों में कोहराम मच गया।
मृतक सिरोज अली और उनकी पत्नी शहनाज के बीच पहले कभी-कभार विवाद होने की बात सामने आई है, हालांकि परिजनों के अनुसार हाल ही में दोनों के बीच कोई तनाव नहीं था। मृतकों में दंपती के साथ उनके तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं—एक डेढ़ साल का बेटा और दो मासूम बेटियां।
मृतकों की पहचान
- सिरोज अली (35), पुत्र शमशूल हक
- शहनाज (30), पत्नी सिरोज अली
- तबस्सुम (6), पुत्री
- गुलनाज (4), पुत्री
- मोइन (2), पुत्र
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। गांव में अभी भी भय और शोक का माहौल बना हुआ है।


