9.9 C
Agra
Homeखेलअलगाव के बाद टूट गई थीं सानिया मिर्ज़ा, फराह खान बनीं सबसे...

अलगाव के बाद टूट गई थीं सानिया मिर्ज़ा, फराह खान बनीं सबसे बड़ा सहारा

सानिया मिर्ज़ा ने पहली बार खोला राज: कैसे फराह खान ने कठिन दिन में थामे रखा हाथ

पूर्व टेनिस चैंपियन सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में अपने ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर पर खुलकर बात की। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से अलगाव के बाद वे किन निजी उथल-पुथल से गुज़रीं, यह उन्होंने अपने नए यूट्यूब शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ के पहले एपिसोड में साझा किया। इस एपिसोड में उनकी पहली मेहमान और करीबी दोस्त फराह खान भी शामिल थीं, जिनके सहारे ने उस मुश्किल वक्त में सानिया को संभाले रखने में अहम भूमिका निभाई।

बातचीत के दौरान सानिया ने याद किया कि कैसे एक बेहद भावनात्मक दिन पर, एक लाइव इवेंट से ठीक पहले, फराह का अचानक उनके सेट पर पहुँचना उनके लिए संबल बन गया। उन्होंने कहा,
“मैं कैमरे पर सब नहीं कहना चाहती, लेकिन एक ऐसा पल था जब मैं लगभग टूट चुकी थी। लाइव शो से पहले फराह दीदी वहाँ आ गईं… अगर वे उस वक़्त नहीं आतीं, तो शायद मैं शो कर ही नहीं पाती। उन्होंने ही मुझमें हिम्मत भरी और कहा कि ‘कुछ भी हो, तुम्हें ये शो करना है।’”

फराह ने भी उस दिन को याद करते हुए बताया कि सानिया की हालत देखकर वे घबरा गई थीं। अपने शूट को छोड़कर वे जल्दबाज़ी में पजामे-चप्पलों में ही उनकी मदद के लिए पहुँच गईं। फराह ने कहा कि उन्हें बस उस समय अपनी दोस्त को अकेला नहीं छोड़ना था।

बातचीत में फराह खान ने सानिया को एकल माँ के रूप में उनकी ताक़त और संतुलन के लिए भी सराहा। उनकी राय में, करियर और बेटे इज़हान की परवरिश को साथ संभालना आसान नहीं, लेकिन सानिया यह सब बड़ी खूबसूरती से निभा रही हैं।

सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी और 2018 में उनके बेटे इज़हान का जन्म हुआ। जनवरी 2024 में शोएब द्वारा अभिनेत्री सना जावेद से शादी की घोषणा करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सानिया और शोएब कुछ समय पहले ही अलग हो चुके थे। सानिया की बहन अनम ने उस समय परिवार की ओर से निजता की अपील भी की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments