मानसिक तनाव का दर्दनाक अंत: 10 माह के बेटे की हत्या कर महिला ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, गांव की 28 वर्षीय राजपति ने बुधवार देर रात अपने दस महीने के मासूम बेटे को जलते चूल्हे में धकेल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद महिला ने घर की बड़ेर से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि राजपति कुछ ही घंटे पहले छत्तीसगढ़ स्थित अपने ससुराल से मायके आई थी। रात का भोजन करने के बाद घर के सभी लोग सो चुके थे, तभी यह दिल दहला देने वाली घटना हुई।
परिवारजनों के अनुसार, महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहती थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


