23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशमां के जनाज़े के सामने बेटे की ईंटों से पीटकर हत्या, बागपत...

मां के जनाज़े के सामने बेटे की ईंटों से पीटकर हत्या, बागपत में दिल दहला देने वाली वारदात

निर्ममता की हद: मां की मौत पर घर लौटा बेटा, कब्रिस्तान से बाहर खींचकर मारा गय

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति की हत्या उसी समय कर दी गई, जब वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान पहुँचा था। वारदात की नृशंसता ऐसी थी कि जिसने भी शव का चेहरा देखा, दहशत में आ गया, क्योंकि मृतक के सिर को ईंटों से बुरी तरह कुचल दिया गया था।

छह साल पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

जानकारी के मुताबिक, बागपत शहर के ईदगाह मोहल्ले की झंकार गली में रहने वाला नफीस (40) बीते छह वर्षों से अपने परिवार से दूर सहारनपुर में रह रहा था। दरअसल, छह साल पहले वह अपने चचेरे भाई की पत्नी को भगा ले गया था और दोनों ने वहीं निकाह कर लिया था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच गहरी दुश्मनी पैदा हो गई थी। बुधवार को नफीस की मां मकसूदी का निधन हो गया। मां की मौत की खबर मिलते ही वह सहारनपुर से बागपत पहुंचा और जनाज़े की नमाज़ अदा की। यहीं से उसके लिए मौत का खेल शुरू हो गया।

कब्रिस्तान से बाहर घसीटकर हत्या

जैसे ही जनाज़ा दफनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, नफीस को उसके चचेरे भाइयों, उनके बेटों और दामाद ने घेर लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर नफीस को कब्रिस्तान से बाहर घसीटा और सड़क पर पटक दिया। इसके बाद ईंटों से उसके सिर पर इतने वार किए गए कि वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपी फ़रार

बागपत कोतवाली प्रभारी डी.के. त्यागी के अनुसार, मोहसिन समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपी मोहसिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments