23.5 C
Agra
Homeआगराफर्जी पुलिसकर्मी गिरफ़्तार, कई ठगी के मामलों का हुआ खुलासा

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ़्तार, कई ठगी के मामलों का हुआ खुलासा

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में बुधवार को बमरौली कटारा थाना पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को दबोच लिया जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी करता फिर रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से 9,000 रुपये नकद, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

थानाध्यक्ष हरीश शर्मा के अनुसार पुलिस टीम तिराहे पर नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मेट्रो प्लांट के पास एक युवक वर्दीधारी होने का ढोंग कर लोगों को निशाना बना रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बंदर कुतुबपुर (एटा) निवासी गजेंद्र पुत्र मुंशी लाल को पकड़ लिया।

जांच में सामने आया कि गजेंद्र लंबे समय से खुद को पुलिस अधिकारी बताकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेता था और फिर मौका पाकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था। उसके खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में दस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने 5 अक्टूबर को फतेहाबाद के रहने वाले अचल सिंह ने थाने में शिकायत देकर बताया था कि राधा माधव अस्पताल के पास एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी बनकर उनसे 16,300 रुपये ले लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी थी।

बुधवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही उससे ठगी की रकम भी बरामद हो गई। पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियाँ सामने आई हैं और पुलिस अब उसके संभावित साथियों की तलाश में जुटी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति भी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments