पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद मंगलवार को एक भीषण आत्मघाती धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट जी-11 क्षेत्र में स्थित जिला एवं सत्र अदालत के बाहर हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया और पाकिस्तान टीवी चैनलों ने दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और अदालत के बाहर भगदड़ मच गई। अधिकतर घायल वे लोग बताए जा रहे हैं जो अदालती कार्यवाही में शामिल होने के लिए वहाँ पहुँचे थे। अदालत परिसर के बाहर सामान्य दिनों की तरह बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि धमाका किसी वाहन में गैस सिलेंडर फटने के कारण भी हो सकता है, हालांकि पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में एक वकील रुस्तम मलिक ने बताया कि “जब मैं अपनी कार पार्क कर रहा था, तभी तेज धमाका हुआ। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, कई कारों में आग लगी हुई थी और गेट के पास मैंने दो शव पड़े देखे।”
यह धमाका उस समय हुआ है जब पाकिस्तान हाल के दिनों में आतंकवाद की नई लहर से जूझ रहा है। ठीक एक दिन पहले खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के वाना शहर में स्थित एक सैन्य कॉलेज पर पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया था। सेना ने उस हमले को नाकाम करने का दावा किया था, जिसमें एक आत्मघाती कार हमलावर और पाँच आतंकवादी शामिल थे। वाना लंबे समय से तालिबान, अल-क़ायदा और अन्य चरमपंथी संगठनों का गढ़ माना जाता रहा है।


