“टैरिफ नीति पर ट्रंप का पलटवार: विरोधियों को कहा ‘मूर्ख’, हर अमेरिकी को 2,000 डॉलर देने का वादा”
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी टैरिफ नीति का जोरदार बचाव करते हुए उसके विरोधियों को “मूर्ख” करार दिया। ट्रंप ने कहा कि उनकी नीति की वजह से अमेरिका “दुनिया का सबसे समृद्ध और सबसे सम्मानित देश” बन गया है, जहां मुद्रास्फीति लगभग शून्य है और शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे मूर्ख हैं! अमेरिका अब दुनिया का सबसे अमीर देश है, 401k अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और हमारा शेयर बाजार शानदार प्रदर्शन कर रहा है।” उन्होंने दावा किया कि अमेरिका टैरिफ से खरबों डॉलर कमा रहा है और यह राजस्व देश को अपने 37 ट्रिलियन डॉलर के राष्ट्रीय कर्ज का भुगतान शुरू करने में मदद करेगा।
हर अमेरिकी को 2,000 डॉलर देने का वादा
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि टैरिफ से हुई कमाई के आधार पर हर नागरिक को कम से कम 2,000 डॉलर का लाभांश मिलेगा — हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उच्च आय वाले लोगों को इससे बाहर रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।
उन्होंने कहा, “देश में अब रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हो रहा है, हर जगह नए संयंत्र और कारखाने बन रहे हैं। यह ‘मेड इन अमेरिका’ का दौर है।”
सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप की नीतियों पर बहस
ट्रंप की ये टिप्पणियाँ उस समय आई हैं जब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में लगाए गए वैश्विक टैरिफ को लेकर सुनवाई शुरू की है। अदालत में यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या राष्ट्रपति को इतना व्यापक टैरिफ लगाने का अधिकार है या नहीं।
ट्रंप ने अदालत की ओर इशारा करते हुए कहा, “दूसरे देश हम पर टैरिफ लगाते हैं, लेकिन जब हम जवाब देते हैं तो यह गलत कैसे हो गया? केवल टैरिफ की वजह से ही व्यवसाय अमेरिका लौट रहे हैं। क्या सुप्रीम कोर्ट को यह नहीं बताया गया?”


