किसानों का एडीए पर आरोप — “सस्ती जमीन खरीदकर महंगे में बेचता है प्राधिकरण”

आगरा के भांडई गांव में किसानों ने अटलपुरम टाउनशिप के विस्तार के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की भूमि अधिग्रहण योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को रेलवे फाटक के पास आयोजित पंचायत में किसानों ने एक स्वर में अपनी जमीन न देने का निर्णय लिया और कहा कि वे इस योजना का हर स्तर पर विरोध करेंगे।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि एडीए किसानों की जमीन बेहद कम कीमतों पर लेकर उसे महंगे दामों पर बेचता है, जो पूरी तरह से किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत की कमाई से जो जमीन जोतते हैं, उसका लाभ किसी और को नहीं मिलना चाहिए।
पंचायत में तय किया गया कि किसान अपनी समस्याओं और आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और अपनी बात खुलकर रखेंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इसके साथ ही किसानों ने घोषणा की कि 14 नवंबर को वे ट्रैक्टर रैली के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इस पंचायत में हेमेंद्र सिंह, रामवीर बाबा, रविंद्र सिंह, ओमकार सिंह, नीरज शर्मा, महावीर सिंह, चंदन सिंह, विजय सिंह, दीपक सिंह, संतोष सिंह, भगवानदास, कमल सिंह, लक्ष्मण सिंह और बेताल भगत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


