मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और हर समस्या का पारदर्शी, संवेदनशील व त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 200 लोगों से प्रत्यक्ष संवाद किया। वे खुद जनता के बीच पहुंचे, एक-एक व्यक्ति की बात सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक तरीके से किया जाए।

जनता दर्शन में कई लोगों ने अपनी व्यक्तिगत परेशानियां रखीं—
- एक वृद्ध महिला ने आवास की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।
- एक अन्य महिला ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता मांगी, तो मुख्यमंत्री ने तुरंत विवाह अनुदान योजना के तहत मदद दिलाने के आदेश दिए।
- बिजली कनेक्शन में अड़चन की शिकायत आने पर उन्होंने संबंधित विभाग को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और किसी का इलाज या जरूरत धन के अभाव में नहीं रुकेगा। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इलाज का इंवेस्टिगेशन एस्टीमेट तुरंत तैयार किया जाए, ताकि सरकार शीघ्र सहायता उपलब्ध करा सके। भूमि कब्जे की शिकायतों पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ आए बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट की। उन्होंने जनता से कहा — “सरकार हर जरूरतमंद के साथ है। हर समस्या का समाधान किया जाएगा — निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ।”


