पटना जिले के दानापुर दियारा क्षेत्र के अकीलपुर थाना अंतर्गत मानस पंचायत के मानस नया पानापुर गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। अचानक रात में घर की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद मलबे से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों की पहचान बबलू (36 वर्ष), उसकी पत्नी रोशन खातून (32 वर्ष), बेटी रुखसार (12 वर्ष), बेटा चांद (10 वर्ष) और छोटी बेटी चांदनी (2 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले बबलू को यह घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था। आर्थिक तंगी के कारण वह इसकी मरम्मत नहीं करवा पा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस घटना की पूरी जांच करनी चाहिए, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


