‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज़ से भरा माहौल देखने को मिला। एक तरफ जहां दर्शक डबल एविक्शन की चर्चाओं में उलझे थे, वहीं घर के अंदर के हालात ने सबको चौंका दिया। पहला बड़ा झटका तब लगा जब नीलम गिरी को अचानक शो से बाहर कर दिया गया। नीलम हाल ही में हुए टास्क में शानदार प्रदर्शन कर रही थीं, इसलिए उनका एविक्शन फैंस के लिए अप्रत्याशित था। लेकिन असली हैरानी तब हुई जब अभिषेक बजाज को भी घर से बाहर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसे “अन्यायपूर्ण एविक्शन” कहा जा रहा है, क्योंकि वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, गौरव खन्ना के बाद अभिषेक को ही सबसे ज्यादा वोट मिले थे।

प्रणित मोरे की धमाकेदार वापसी
नीलम के बाहर जाने से जहां दर्शक निराश थे, वहीं प्रणित मोरे की री-एंट्री ने शो में नई जान डाल दी। उनकी वापसी के साथ ही बिग बॉस ने उन्हें एक खास शक्ति दी — नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचाने की। प्रणित ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अशनूर कौर को बचाया और इसी के चलते अभिषेक बजाज को घर छोड़ना पड़ा। इस फैसले ने न सिर्फ घर का माहौल बदल दिया, बल्कि दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।
सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा और खुशी का मिला-जुला रिएक्शन
जहां अभिषेक के समर्थक उनके एविक्शन को “अन्यायपूर्ण” बता रहे हैं, वहीं फरहाना भट्ट के फैंस जश्न मना रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा — “अब फरहाना का खेल और ज्यादा चमकेगा।”
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BringBackAbhishek ट्रेंड कर रहा है, जबकि कुछ लोग प्रणित के गेमप्ले की तारीफ कर रहे हैं।
घर में बढ़ी गुटबाजी, बढ़ेगा टकराव
वहीं घर के अंदर भी हालात गरमा गए हैं। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, मृदुल और गौरव खन्ना अब दो अलग-अलग खेमों में बंट चुके हैं। आरोप-प्रत्यारोप और रणनीति के खेल ने आने वाले एपिसोड को और दिलचस्प बना दिया है।
अब जबकि दो मजबूत खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, दर्शक उत्सुक हैं — “क्या प्रणित का फैसला गेम को नया मोड़ देगा या यह उलटा असर डालेगा?”


