पंजाब पुलिस ने शनिवार को इटली निवासी मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनमें से एक आरोपी, बिक्रमजीत सिंह, आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी कि बिक्रमजीत सिंह का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर बताया कि बिक्रमजीत 2018 में अमृतसर के राजा सांसी इलाके में धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रची थी। इसी मकसद से उसने सीमा पार से अवैध हथियारों की खेप मंगवाई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पाँच हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं — एक विदेशी निर्मित PX5 .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .45 कैलिबर विदेशी पिस्तौल, एक .32 कैलिबर पिस्तौल और एक रिवॉल्वर। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आतंकवाद के किसी भी रूप से सख्ती से निपटेगी।


