23.5 C
Agra
Homeबिहारपिपरा विधानसभा में सीएम योगी की हुंकार: “अपराधी जीतेगा तो निवेश भागेगा”

पिपरा विधानसभा में सीएम योगी की हुंकार: “अपराधी जीतेगा तो निवेश भागेगा”

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार ने रफ़्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतिहारी जिले की पिपरा विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने कहा कि बिहार अब ‘लालटेन युग’ से निकल चुका है, यहां विकास की नई रोशनी फैल रही है। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि अब अपराध और अराजकता की राजनीति नहीं चलेगी। राज्य में नए शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं, और निवेश वहीं आता है जहां सुरक्षा होती है। अगर अपराधी जीत गया, तो निवेश भाग जाएगा और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।”

“यूपी में बुलडोजर चलता है माफिया की छाती पर”

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश सरकार के अपराधियों के खिलाफ अभियान का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमने यूपी में माफियाओं पर बुलडोजर चलाया है। जो कानून तोड़ेगा, उस पर बुलडोजर धड़धड़ाकर चलेगा। मोदी जी ने भी कहा है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ दी जाएगी। मतलब साफ है — भारत का विरोध करने वालों का टिकट यमराज ने पक्का कर दिया है।”

“जंगलराज नहीं, सुशासन चाहिए”

सीएम योगी ने अपने भाषण में आरजेडी पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो लोग आरजेडी की अराजकता नहीं देख पाए, वे अपने माता-पिता से पूछें कि उस दौर में अपहरण और नरसंहार कैसे आम बात थी। तब केवल एक परिवार सुरक्षित था, बाकी पूरा बिहार भय के साये में जीता था। हमें ऐसे लोगों को फिर से मौका नहीं देना है।”
योगी ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, क्योंकि ये किसी के सगे नहीं होते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमने सुना है कि कुछ प्रत्याशियों पर 28-28 मुकदमे हैं। अगर ऐसे लोग उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ते तो जनता उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करती।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments