उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में शुक्रवार की दोपहर नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक युवक को तीन लोगों ने कथित रूप से जिंदा जलाने की कोशिश की।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय महबूब मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले नमाज के दौरान उसकी तीन युवकों से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने शुक्रवार को उसे रास्ते में रोक लिया, रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधा, बुरी तरह पीटा और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
गंभीर रूप से झुलसा युवक
आग की लपटों में घिरने के बावजूद रस्सियां जल जाने से महबूब खुद को छुड़ाने में सफल रहा और किसी तरह घर पहुंच गया। इस दौरान वह करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में नए मोड़
एसपी ग्रामीण हिरदेश कुमार कठेरिया ने बताया कि अभी तक न तो पीड़ित युवक और न ही उसके परिवार की ओर से कोई तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से कुछ देर पहले महबूब ने एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा था। यही वजह है कि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।फिलहाल तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं से मामले की जांच जारी है।


