हाईवे पर दौड़ती कार में आग, चिंगारी से चिंगारी बन गई आफत
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलते वाहन में अचानक आग लग गई, लेकिन चालक की तत्परता से सभी लोग समय रहते कार से बाहर निकल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, रात करीब पौने नौ बजे थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास हाईवे पर दौड़ रही कार से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में कार में आग भड़क उठी। चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे रोककर सभी को बाहर निकलने को कहा।

जैसे ही सभी सवारियां नीचे उतरीं, कार में आग की लपटें तेज़ी से उठने लगीं। देखते ही देखते पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा। इस बीच हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा, क्योंकि कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां रोककर घटना देखने लगे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।


