23.5 C
Agra
Homeमनोरंजननीता अंबानी और उनकी बहुएं दिखीं ट्रेडिशनल अवतार में, फैंस बोले –...

नीता अंबानी और उनकी बहुएं दिखीं ट्रेडिशनल अवतार में, फैंस बोले – ‘सादगी में ही असली खूबसूरती है!’

अंबानी परिवार की लेडीज जब भी पब्लिक में नजर आती हैं, अपनी सादगी, स्टाइल और रॉयल एलिगेंस से सबका दिल जीत लेती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट एक साथ एक इवेंट में नजर आईं। तीनों का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इनका ग्रेसफुल और सिंपल लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

नीता अंबानी का रॉयल सादगी भरा लुक

वीडियो में नीता अंबानी को मल्टीकलर ब्लू बेस साड़ी में देखा गया। फ्लोरल प्रिंट की इस खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने हल्की जूलरी और खुले बाल रखे — सिंपल लुक में भी उनका रॉयल चार्म साफ झलक रहा था। वो इस दौरान ईशा अंबानी के दोनों बच्चों के साथ बैठी दिखीं, उन्हें प्यार से संभालते और हंसते हुए देखा गया। हर बार की तरह नीता अंबानी का ग्रेस और स्टाइल एक बार फिर चर्चा में है।

राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता की फ्रेंडली बॉन्डिंग

नीता अंबानी के पीछे उनकी दोनों बहुएं — राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता नजर आईं। दोनों एक-दूसरे से बातें करते हुए मुस्कुराती दिखीं और इनकी प्यारी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया।राधिका ने हल्के बेज-ग्रीन सूट में और श्लोका ने खूबसूरत पर्पल वर्क सूट में अपना सिंपल लुक कैरी किया था। दोनों ने नो-मेकअप लुक और खुले बालों के साथ अपनी नैचुरल ब्यूटी को निखारा।

सोशल मीडिया पर फैन्स का प्यार

वीडियो सामने आते ही फैंस कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “सासू मां नीता अंबानी अभी भी सबसे ग्रेसफुल हैं।”
वहीं एक यूज़र ने कहा – “राधिका और श्लोका की दोस्ती देखकर अच्छा लगा, इतनी अच्छी बॉन्डिंग बहुत कम देखने को मिलती है।”
एक अन्य फैन ने लिखा – “तीनों का सिंपल लुक बहुत प्यारा लग रहा है।”
नीता अंबानी का अपने नाती-पोतों संग प्यार, राधिका की मुस्कान और श्लोका की एलिगेंस — तीनों ने मिलकर एक बार फिर साबित कर दिया कि ग्लैमर सिर्फ कपड़ों से नहीं, बल्कि एटीट्यूड और ग्रेस से झलकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments