वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने बताई सफलता की कहानी, पीएम मोदी बोले – ‘आप सबने देश का मान बढ़ाया’
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके अनुभवों के बारे में विस्तार से बातचीत की। अब इस मुलाकात का वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जिसमें टीम और प्रधानमंत्री के बीच कई रोचक बातें सामने आईं। फाइनल मुकाबले में भारत ने नवी मुंबई के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मैच में दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हरमनप्रीत कौर और पीएम मोदी की दिलचस्प बातचीत
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से उनके उस बयान पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने टीम के संघर्ष और भावनात्मक सफर का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने पूछा कि आखिर कब ऐसा लगा कि “हमारे साथ ही ऐसा क्यों होता है?” इस पर हरमनप्रीत ने कहा — “हम सभी खिलाड़ियों को पूरा भरोसा था कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं। पिछले दो सालों में हमने अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर बहुत काम किया है। हमने सीखा कि जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता, लेकिन वर्तमान में बेहतर प्रदर्शन ज़रूर किया जा सकता है। हमारे कोचेस ने हमें इस सोच की दिशा दिखाई।”
दीप्ति शर्मा के टैटू पर पीएम मोदी का सवाल
वर्ल्ड कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा भी इस मुलाकात में चर्चा का केंद्र रहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू के बारे में पूछा — “हनुमान जी आपको किस तरह से प्रेरित करते हैं?” दीप्ति ने मुस्कराते हुए जवाब दिया — “मुझे उन पर गहरा विश्वास है। जब भी मुश्किल वक्त आता है, मैं उनका नाम लेती हूं और भीतर से एक अजीब-सा आत्मविश्वास महसूस करती हूं। शायद वही मेरी ताकत है।”
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का जश्न
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। खिलाड़ी न सिर्फ मैदान पर बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी बेहद मजबूत नजर आईं। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को आगे भी इसी आत्मविश्वास के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं।


