23.5 C
Agra
Homeदुनियाअमेरिका में शटडाउन का असर गहराया, हवाई सेवाओं पर पड़ा सीधा प्रभाव

अमेरिका में शटडाउन का असर गहराया, हवाई सेवाओं पर पड़ा सीधा प्रभाव

अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन का असर अब हवाई यातायात पर साफ़ दिखाई देने लगा है। कर्मचारियों की कमी के कारण जहां पहले ही उड़ानों में देरी हो रही थी, वहीं अब संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि वह देश के 40 सबसे व्यस्त हवाई मार्गों पर 10 प्रतिशत तक सेवाएं घटाएगा। FAA ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह कदम हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। एजेंसी के मुताबिक, बड़ी संख्या में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बिना वेतन के काम कर रहे हैं, जबकि कई ने काम पर न आने का फैसला किया है। इसके चलते देशभर में उड़ानों के संचालन पर बुरा असर पड़ा है और देरी की घटनाएं बढ़ी हैं।

ट्रंप का कड़ा रुख, वार्ता से किया इनकार

इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शटडाउन के मसले पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे सरकारी कामकाज दोबारा शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स के दबाव में नहीं झुकेंगे। सीबीएस के कार्यक्रम ‘60 मिनट्स’ में ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी में विस्तार की मांग कर रहे हैं, जो कि “वाजिब नहीं है।” उन्होंने दावा किया कि अंततः डेमोक्रेटिक नेता रिपब्लिकन की शर्तें मानने को मजबूर होंगे।

कैसे शुरू हुआ शटडाउन

यह शटडाउन 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ था, जब डेमोक्रेटिक पार्टी ने सरकार को अल्पकालिक वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। डेमोक्रेट्स की मांग थी कि प्रस्तावित विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी का विस्तार शामिल किया जाए।
चूंकि संसद से वित्तीय पैकेज को मंजूरी नहीं मिली, सरकार के पास खर्च चलाने के लिए धन खत्म हो गया और मजबूरन शटडाउन लागू करना पड़ा।
नतीजा यह है कि अमेरिका में न केवल सरकारी विभागों का कामकाज ठप है, बल्कि अब इसका सीधा असर आम लोगों की यात्रा योजनाओं और अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments