1700+ रन, रिकॉर्ड साझेदारी और बड़ी जीत — स्मृति मंधाना का सुपर संडे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मंधाना ने पारी की शुरुआत करते हुए केवल 48 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज़ ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके साथ ओपनिंग कर रहीं शेफाली वर्मा ने भी आक्रामक अंदाज़ अपनाया और 46 गेंदों में 79 रन ठोके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 1700 से अधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था।
वर्तमान कैलेंडर वर्ष 2025 में मंधाना अब तक 32 मुकाबलों में 1703 रन बना चुकी हैं, जबकि पिछले वर्ष उन्होंने 35 मैचों में 1659 रन बनाए थे। इस निरंतरता ने उन्हें आधुनिक महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शुमार कर दिया है। भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। मंधाना और शेफाली की 162 रनों की साझेदारी अब किसी भी विकेट के लिए भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी टी20I साझेदारी बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनी 143 रनों की साझेदारी के नाम था।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 222 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और श्रीलंका को 30 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच के बाद मंधाना ने कहा कि टीम के लिए योगदान देना हमेशा खास होता है और शेफाली के साथ उनकी साझेदारी स्वाभाविक और आत्मविश्वास से भरी रही। इस जीत ने न केवल भारत की बल्लेबाज़ी ताकत को उजागर किया, बल्कि मंधाना–शेफाली की जोड़ी को महिला टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में एक बार फिर स्थापित कर दिया।


