चमक-धमक में उभरा विवाद: ‘बेवकूफ’ टिप्पणी के बाद भी फातिमा बॉश ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

थाईलैंड की मेहमाननवाज़ी में आयोजित 74वें मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फ़िनाले हर मायने में चमक-दमक से भरा रहा। दुनिया के कोने-कोने से आई ब्यूटी क्वीन्स ने अपने शानदार परिधानों और चमकदार सैश के साथ मंच को रोशन कर दिया। इसी दौरान यह घोषणा भी हुई कि अगले संस्करण की मेजबानी प्यूर्टो रिको करेगा। लेकिन जैसे-जैसे समारोह आगे बढ़ा, वातावरण में तनाव की ऐसी चिंगारी उठी जिसने पूरे आयोजन को विवादों से घेर लिया।
विवाद कैसे भड़का?
मेक्सिको की प्रतिनिधि फातिमा बॉश की मिस यूनिवर्स 2025 तक की यात्रा जितनी प्रेरणादायक रही, उतनी ही विवादों से भी घिरी रही। कुछ हफ्ते पहले हुए एक लाइवस्ट्रीम्ड मीटिंग में माहौल अचानक गरमा गया। होस्ट नवात इत्सराग्रिसिल के साथ सोशल मीडिया प्रमोशन को लेकर बहस के दौरान, फातिमा का आरोप है कि नवात ने उन्हें ‘बेवकूफ’ कहकर अपमानित किया। इस कथित टिप्पणी ने फातिमा को इतना आहत किया कि वह गाउन और हील्स में ही मीटिंग से बाहर निकल गईं। नवात ने इस शब्द के इस्तेमाल से इनकार किया, लेकिन तब तक वह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
तनाव अपने चरम पर
माहौल शांत होने के बजाय और उग्र होता चला गया। सुरक्षा टीम को कमरे में बुलाया गया और उसी समय फातिमा पूरे आत्मसम्मान के साथ बाहर निकल गईं। बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से कहा, “आपके डायरेक्टर ने सम्मान नहीं दिखाया। उन्होंने मुझे बेवकूफ कहा। पूरी दुनिया को यह देखना चाहिए, क्योंकि यह मंच मजबूत महिलाओं की आवाज़ है।” उनकी इस बेबाकी ने कई प्रतियोगियों को एकजुट कर दिया। मिस इराक सहित कई कंटेस्टेंट ने खुलकर उनका समर्थन किया। वहीं नवात के कथित बयान—“जो रहना चाहता है, बैठ जाए”—ने आग में घी का काम किया और इंटरनेट पर गुस्सा और तेज़ हो गया।

सोशल मीडिया पर तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता
विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम को भी प्रतिक्रिया देनी पड़ी। उन्होंने फातिमा की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी की महिलाएं तभी और खूबसूरत नज़र आती हैं जब वे अपनी आवाज़ बुलंद करती हैं।
थाईलैंड में मेक्सिको के दूतावास ने भी बयान जारी कर बताया कि वे फातिमा और उनके परिवार के संपर्क में हैं। विवाद के बावजूद, सोशल मीडिया पर फातिमा का प्रभाव कम नहीं हुआ—इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स उनकी सादगी और आत्मविश्वास से बेहद प्रभावित हैं।
फाइनल में फातिमा का सशक्त संदेश
जब उनसे पूछा गया कि वह अपने ताज का उपयोग दुनिया भर की युवा लड़कियों को प्रेरित करने में कैसे करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “अपनी असलियत पर भरोसा करो। तुम्हारे सपने और तुम्हारा दिल दोनों मायने रखते हैं। किसी को यह तय न करने दो कि तुम कमतर हो। तुम सब कुछ पाने की हकदार हो।”
उनका यह भावुक और शक्तिशाली संदेश उन्हें मिस यूनिवर्स 2025 की ताजपोशी तक ले गया—विडंबना यह कि उसी विवाद ने उन्हें मंच के केंद्र में ला खड़ा किया था।


