अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को अपने निजी विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर उतरने वाले हैं। आगरा पहुंचते ही वह सबसे पहले विश्वप्रसिद्ध ताजमहल का भ्रमण करेंगे। ताजमहल देखने के बाद वह राजस्थान के उदयपुर रवाना होंगे, जहां एक भारतीय-अमेरिकी परिवार की भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह ट्रंप जूनियर का भारत का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह फरवरी 2018 में दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता आ चुके हैं। इस बार उनके साथ 40 देशों से 126 वीआईपी मेहमान भी आ रहे हैं।

उदयपुर में दो दिवसीय शाही समारोह
उदयपुर की झील पिचोला के बीच स्थित जग मंदिर पैलेस में 21 और 22 नवंबर को एक शानदार शादी का आयोजन होने जा रहा है। अपनी अनोखी खूबसूरती और शाही माहौल के लिए मशहूर यह स्थान फिर से एक बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
समारोह में कई प्रतिष्ठित भारतीय नेता और बॉलीवुड हस्तियों के आने की संभावना है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है—लगभग 200 पुलिसकर्मी, जिनमें एसीपी और एडीसी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं, पूरे क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी का एक दल भी उदयपुर में मौजूद है और व्यवस्था का निरीक्षण कर रहा है।
द लीला पैलेस में ठहरेंगे ट्रंप जूनियर
ट्रंप जूनियर के ठहरने की व्यवस्था द लीला पैलेस होटल में की गई है। उदयपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत, झीलों और शाही महलों के कारण विश्वभर में पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां पहले भी प्रियंका चोपड़ा–निक जोनास, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश और हार्दिक पांड्या जैसे कई बड़े नाम अपनी शादी या प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित कर चुके हैं। अब एक बार फिर यह शहर अंतरराष्ट्रीय मेहमानों और हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की वजह से चर्चा में है।


