12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेश35 मिनट तक चला खौफ, लूट के दौरान बदमाशों ने युवक की...

35 मिनट तक चला खौफ, लूट के दौरान बदमाशों ने युवक की ली जान

कड़ाके की ठंड में खून की वारदात, मां बेबस देखती रही और बेटा दम तोड़ गया

मल्हा माजरा गांव में बुधवार देर रात करीब 35 मिनट तक ऐसा खौफनाक मंजर बना रहा, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की ठंड में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने 26 वर्षीय साहिल की उसकी मां सुनीता के सामने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ साहिल फर्श पर तड़पता रहा और मां डर के मारे कुछ भी करने में असहाय रही।

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के अनुसार, बदमाश रात करीब एक बजे घर के पिछले हिस्से की दीवार के सहारे अंदर घुसे थे। इसी कारण घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी कोई तस्वीर कैद नहीं हो सकी। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने वारदात से पहले घर की रेकी की थी। दरवाजे पर आवाज सुनकर सुनीता बाहर आईं, तभी बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसपैठ की। चार बदमाशों में से एक ने चेहरा ढका हुआ था, जबकि तीन खुले चेहरे के साथ थे। उन्होंने बिना किसी झिझक के साहिल के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।

इसके बाद बदमाशों ने सुनीता को एक कमरे में बंद कर दिया और करीब आधे घंटे तक घर के अलग-अलग कमरों में घुसकर कीमती सामान लूटते रहे। इस दौरान वे सुनीता को लगातार धमकाते रहे। जब सुनीता चीखने लगीं तो बदमाश पकड़े जाने के डर से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर जाली का गेट बंद कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद सुनीता किसी तरह बाहर निकलीं और बेटे को लहूलुहान हालत में देखकर मदद के लिए ऊपर रहने वाले किराएदार के पास दौड़ीं। ग्रामीणों की मदद से साहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश मोबाइल फोन और कार की चाबी भी अपने साथ ले गए।

पहले पति, अब बेटे को खोया
सुनीता के पति राजेश का दो साल पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पति की मौत के बाद उन्होंने अपने बेटों के सहारे जीवन संभाला, लेकिन अब इस दर्दनाक घटना ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह तोड़ दिया है।

किराएदार की अनभिज्ञता पर सवाल
घटना के वक्त पहली मंजिल पर किराएदार हितेश मौजूद था, जो रात को काम से लौटकर सो गया था। 35 मिनट तक चली इस वारदात के बावजूद उसे कोई भनक नहीं लगी। दरवाजा तोड़ने, अलमारियां खंगालने और चीख-पुकार के बावजूद किराएदार को कुछ सुनाई न देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। लोग सुनसान इलाकों में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments