
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) जल्द ही देश के हवाई मानचित्र पर एक बड़ी उपलब्धि के रूप में जुड़ने जा रहा है। नियमित उड़ानों की शुरुआत से पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने 29 और 30 नवंबर को पहला यात्री सिमुलेशन ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब 25 दिसंबर से यहां से विधिवत यात्री विमानों की आवाजाही शुरू होगी।
इस परीक्षण के दौरान सैकड़ों स्वयंसेवकों को यात्री बनाकर पूरे एयरपोर्ट सिस्टम की रिहर्सल की गई। चेक-इन काउंटर से लेकर सुरक्षा जांच, बोर्डिंग गेट और लगेज क्लेम तक हर चरण में प्रक्रियाओं को परखा गया ताकि असली परिचालन से पहले किसी भी तकनीकी या व्यवस्थागत कमी को दूर किया जा सके। इस ट्रायल में इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
बताया गया है कि लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह एयरपोर्ट देश के सबसे आधुनिक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स में शामिल है। इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ते यात्री भार को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
NMIA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पहला पैसेंजर ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और एयरपोर्ट अब यात्रियों के स्वागत के लिए लगभग तैयार है। ORAT (ओपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर) टीम, CISF, एलएंडटी और सभी एयरलाइन सहयोगियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया गया। नवी मुंबई और आसपास के पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए यह एयरपोर्ट एक बड़ी सौगात साबित होने वाला है। अब सबकी निगाहें 25 दिसंबर पर टिकी हैं, जब यहां से पहली व्यावसायिक उड़ान आसमान की ओर रवाना होगी।


