23.9 C
Agra
Homeउद्योग जगत2030 तक भारत में अमेज़न का ₹3.14 लाख करोड़ निवेश, 10 लाख...

2030 तक भारत में अमेज़न का ₹3.14 लाख करोड़ निवेश, 10 लाख नई नौकरियां बनने की तैयारी

अमेज़न की बड़ी घोषणा: भारत में 35 अरब डॉलर का निवेश, निर्यात लक्ष्य 80 अरब डॉलर

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न ने भारत को अपना बड़ा ग्रोथ हब बनाते हुए 2030 तक देश में करीब 35 अरब डॉलर (लगभग ₹3.14 लाख करोड़) निवेश करने का ऐलान किया है। यह निवेश कंपनी के लॉजिस्टिक्स, क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और छोटे कारोबारों के डिजिटलीकरण जैसे सभी प्रमुख बिजनेस सेक्टर में किया जाएगा। अमेज़न संभव शिखर सम्मेलन में उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि भारत में कंपनी का फोकस एआई आधारित डिजिटल समाधान, निर्यात को बढ़ावा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर रहेगा।

निर्यात में चार गुना उछाल का रोडमैप

अमेज़न ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए भारत से होने वाले निर्यात को मौजूदा 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके साथ 2030 तक 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने की योजना है, जिनमें स्थायी, अस्थायी, अप्रत्यक्ष और प्रेरित रोजगार शामिल होंगे।

अब तक ₹3.5 लाख करोड़ का निवेश

अग्रवाल के मुताबिक, अमेज़न भारत में 2010 से अब तक लगभग 40 अरब डॉलर से अधिक निवेश कर चुकी है। कीस्टोन की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा उसे भारत का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बनाता है।

क्लाउड और एआई पर भारी खर्च

कंपनी ने मई 2023 में तेलंगाना और महाराष्ट्र में अपने स्थानीय क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 2030 तक अतिरिक्त 12.7 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की थी। इससे पहले 2016 से 2022 के बीच 3.7 अरब डॉलर का निवेश भारत में किया जा चुका है।

दूसरे ग्लोबल दिग्गजों से आगे

अमेज़न की निवेश प्रतिबद्धता माइक्रोसॉफ्ट के 17.5 अरब डॉलर और गूगल के 15 अरब डॉलर के भारत निवेश से कहीं अधिक है। कंपनी ने पूर्ति केंद्र, परिवहन नेटवर्क, डेटा सेंटर, डिजिटल पेमेंट सिस्टम और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में बड़े स्तर पर पूंजी लगाई है।

छोटे कारोबारियों को मिला डिजिटल सहारा

कीस्टोन रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न अब तक भारत में 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ चुकी है और ई-कॉमर्स के जरिए 20 अरब डॉलर के निर्यात को संभव बना चुकी है। वर्ष 2024 में कंपनी की गतिविधियों से करीब 28 लाख नौकरियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थित रहीं।

‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स’ से नए निर्यातक तैयार

भारत से ग्लोबल सेलर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अमेज़न ने ‘एक्सेलरेट एक्सपोर्ट्स’ नाम की नई पहल शुरू की है। इसके तहत डिजिटल उद्यमियों को भरोसेमंद मैन्युफैक्चरर्स से जोड़ा जाएगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफल विक्रेता बनने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के 10 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग हब — जैसे तिरुपुर, कानपुर और सूरत — में ऑनबोर्डिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments