वीकेंड ट्रिप: दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 2 घंटे दूर है ये खूबसूरत डेस्टिनेशन, नदी किनारे मिलेगी सुकून भरी शाम

अगर आप वीकेंड पर किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां सुकून भी मिले, घूमने का मज़ा भी आए और खाने-पीने के शानदार ऑप्शन भी हों, तो दिल्ली–एनसीआर से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद कृष्ण जन्मभूमि मथुरा आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। खूबसूरत शामें, शांत नदी किनारा और धार्मिक माहौल — यही इस शहर की असली पहचान है।
क्यों है मथुरा–वृंदावन बेस्ट वीकेंड गेटवे?
दिल्ली और नोएडा से मथुरा की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है और यहां तक पहुंचने में करीब 2 घंटे का ही समय लगता है। आप सुबह निकलकर दिन में वृंदावन और मथुरा के प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं — चाहे वो कृष्ण जन्मभूमि मंदिर हो, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल।
यमुना किनारे शाम का शानदार नज़ारा
शाम होते ही आप मथुरा के होली गेट के पास स्थित द्वारकाधीश मंदिर में आरती का दिव्य वातावरण अनुभव कर सकते हैं। आरती के बाद यमुना तट पर बोटिंग करते हुए यादगार पल बिताना इस ट्रिप का सबसे बेहतरीन हिस्सा साबित हो सकता है। घाट पर शांत बैठकर बहती हवा और नदी की लहरों की हल्की आवाज मन को पूरी तरह सुकून देती है।
मथुरा का देसी फूड – स्वाद जो भूल ना पाएंगे
अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो मथुरा में लोकल स्ट्रीट फूड मिस मत करिए –
- गरमागरम कचौड़ी–सब्जी
- मलाईदार लस्सी
- मथुरा के प्रसिद्ध पेड़े
- चाट के हटके फ्लेवर
- बादाम वाला गरम दूध (खासकर सर्दियों में)
होली गेट के आसपास की गलियों में बेहतरीन बेसन की नमकीन, अचार और मुरब्बे की भी कई पुरानी दुकानें मौजूद हैं, जहां से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।


