झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ होटल के कमरे में पकड़ लिया। बस स्टैंड के पास स्थित होटल में जैसे ही पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया, वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, पति को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक था। 11 जनवरी को जब उसे पता चला कि पत्नी किसी युवक के साथ घूम रही है, तो वह चुपचाप उनका पीछा करने लगा। दोनों को बस स्टैंड के पास एक होटल में जाते देख उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब होटल पहुंची और कमरे की तलाशी ली तो नज़ारा हैरान कर देने वाला था। पुलिस को देखते ही युवक डर के मारे बेड के नीचे जा छिपा। शुरुआत में महिला ने कमरे में किसी और के होने से इनकार किया, लेकिन तलाशी के दौरान सच्चाई सामने आ गई।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद
पीड़ित पति सिमराहा गांव का रहने वाला है और उसकी शादी करीब तीन साल पहले भेल क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला पहले भी पुलिस तक पहुंचा, लेकिन समझौते के बाद दोनों सीपरी बाजार में साथ रहने लगे। इसके बावजूद रिश्तों में सुधार नहीं हुआ और करीब डेढ़ साल से दोनों अलग रह रहे थे। महिला एक निजी स्कूल में कार्यरत है और इसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध बताया जा रहा है। पति के अनुसार, उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद काफी देर तक होटल में हंगामा चलता रहा। अंततः पुलिस पति, पत्नी और प्रेमी को थाने ले गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी नवाबाद रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।


