हैदराबाद में हाल ही में तेलंगाना–नॉर्थ ईस्ट कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया, जिसमें तेलंगाना के गवर्नर जिष्णु देव वर्मा और राज्य के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी जैसे कई खास मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कई कलाकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला भी शामिल थीं।

अनन्या नागल्ला को मिला डबल सम्मान
फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचीं अनन्या नागल्ला ने एएनआई से बातचीत में बताया,
“मैं तेलंगाना और असम फिल्म एसोसिएशन के इस आयोजन में शामिल होकर बेहद खुश हूं। मुझे यहां दो अवॉर्ड मिले हैं, जो मेरे लिए बहुत खास हैं।”
फिल्ममेकर हरीश शंकर ने साझा की उत्सुकता
फिल्म डायरेक्टर हरीश शंकर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और असम के बीच हुए बड़े एमओयू से दोनों राज्यों की फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा मिलेगी।
“एक डायरेक्टर और राइटर के तौर पर मैं असम में चल रहे नए प्रोजेक्ट्स पर सहयोग को लेकर उत्साहित हूं। यह साझेदारी बेहद सुंदर और प्रभावशाली साबित होगी,” उन्होंने कहा।
असम फिल्म कॉर्पोरेशन की प्रतिक्रिया
असम स्टेट फिल्म (फाइनेंस एंड डेवलपमेंट) कॉर्पोरेशन के चेयरपर्सन सिमंता शेखर ने बताया कि दोनों राज्यों की फिल्म संस्थाओं के बीच हुआ यह समझौता सिनेमा की विकास यात्रा को गति देगा।
उनके अनुसार, इस एमओयू से
- फिल्म टूरिज्म,
- स्किल डेवलपमेंट,
- और अन्य सिनेमाई गतिविधियों
को बढ़ावा मिलेगा।


