23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशहापुड़ में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों की फायरिंग...

हापुड़ में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों की फायरिंग में आठ घायल

हापुड़ (यूपी): बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में रविवार देर शाम कार हटाने को लेकर हुए छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नूरपुर निवासी सुंदर का बेटा अमन रविवार शाम करीब चार बजे भैंसा बुग्गी से चारा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में पड़ोसी संजय और प्रेमपाल के घर के बाहर कार व ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने रास्ता साफ करने के लिए वाहनों को हटाने की बात कही, जिस पर बहसबाजी हो गई और आरोप है कि संजय पक्ष ने उसकी पिटाई कर दी। अमन ने घर जाकर अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सुंदर पक्ष के लोग शाम को विरोध जताने पहुंचे।

इसी दौरान कथित रूप से संजय और प्रेमपाल पक्ष के लोग छत पर लाइसेंसी हथियारों के साथ जमा हो गए और दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई और सुंदर पक्ष के आयुष, निखिल, रवि, विजय, अनुज, आकाश, संत और माही गोली व छर्रे लगने से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं सीओ वरुण मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments