हापुड़ (उत्तर प्रदेश) – जिले की धौलाना थाना पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹50 हजार के इनामी कुख्यात गौकश हसीन को मुठभेड़ में मार गिराया। हसीन पर गौकशी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 25 गंभीर मामले दर्ज थे।

पुलिस को मिली सूचना
कपूरपुर पुलिस को रात में यूपी-112 के जरिए सूचना मिली कि सपनावत गांव के जंगल में कुछ बदमाश कार से गौकशी करने पहुंचे हैं। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
जैसे ही पुलिस ने बदमाशों की कार को घेरने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हसीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे धौलाना सीएचसी से रामा अस्पताल, पिलखुवा रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मारा गया हसीन संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव मैनोटा का रहने वाला था। उस पर मुजफ्फरनगर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और संभल सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मौके से कार, अवैध पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया है। फिलहाल, मुठभेड़ के दौरान फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश जारी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


