19.9 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशहाईवे पर खौफनाक वारदात: लाल बक्से में मिला मासूम का शव, आंख...

हाईवे पर खौफनाक वारदात: लाल बक्से में मिला मासूम का शव, आंख निकली हुई

खौफनाक मर्डर मिस्ट्री: हाईवे पर मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

बरेली के दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब नकटिया नदी पुल के नीचे एक लाल रंग के बक्से में आठ साल के मासूम का शव बरामद हुआ। मासूम की बांयी आंख निकाली हुई थी और शव को कंबल में लपेटकर बाकायदा तकिया लगाकर सुलाया गया था। बॉक्स के अंदर पॉपकॉर्न, नमकीन और बच्चों के फूड पैकेट भी रखे गए थे, जिससे पूरी घटना और रहस्यमयी बन गई।

सुबह राहगीरों ने नदी किनारे संदिग्ध बॉक्स देखा तो जिज्ञासावश पुल के नीचे पहुंचे। बॉक्स खोलते ही सामने बच्चे का शव देख लोग दंग रह गए। तत्काल सूचना पर इज्जतनगर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक जांच में आसपास से कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका। आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

तंत्र–मंत्र से जुड़ी हत्या की आशंका

पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी अंधविश्वास या तंत्र–मंत्र के फेर में की गई हो सकती है। आंख को बेहद सावधानी से निकालने के तरीके ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। गले पर केवल मामूली खरोंच मिली, कोई गंभीर बाहरी चोट नहीं थी, जिससे दम घोंटने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार बच्चे को तकिये से दबाकर मारे जाने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि मासूम की हत्या कहीं और करके शव को हाईवे से बक्से में फेंका गया होगा। बच्चे के खतना को देखते हुए उसे मुस्लिम परिवार से जुड़ा माना जा रहा है।

सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना के खुलासे के लिए हाईवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बक्सा फेंकने वाले वाहन या संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल जांच हर एंगल से की जा रही है, जिसमें तंत्र–मंत्र से जुड़ी साजिश की संभावना को भी गंभीरता से देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments