13.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में सनसनी: अकेली रह रही बुज़ुर्ग महिला की प्रेस के तार...

हरदोई में सनसनी: अकेली रह रही बुज़ुर्ग महिला की प्रेस के तार से हत्या

दिनभर नहीं दिखीं बुज़ुर्ग महिला, रात में घर पहुंचा बेटा तो मिला हत्या का सच

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बुज़ुर्ग महिला की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बलेहरा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान की पत्नी की घर के भीतर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला लंबे समय से गांव में अकेली रह रही थीं। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सावित्री देवी के रूप में हुई है। मंगलवार को जब वह पूरे दिन दिखाई नहीं दीं और उनके घर का दरवाजा खुला मिला, तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके बेटे को फोन कर जानकारी दी, जो लखनऊ में रहता है।

सूचना मिलने पर बेटा देर रात गांव पहुंचा। घर के अंदर चारपाई पर मां का शव पड़ा था, जिसके गले में प्रेस का तार कस हुआ था। घटना की सूचना तुरंत यूपी 112 पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है।

सावित्री देवी के पति रनवीर सिंह का निधन पहले ही हो चुका था। वह वर्ष 1995 में ग्राम प्रधान रहे थे। सावित्री का एक पुत्र है, जो अपने परिवार के साथ लखनऊ जिले के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रहता है। गांव में इस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह वारदात चोरी के प्रयास के दौरान की गई हो सकती है। बताया जा रहा है कि सावित्री के घर में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं संपत्ति विवाद की संभावना से ग्रामीण फिलहाल इनकार कर रहे हैं, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments