हमीरपुर जिले में हाल ही में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में मिलने का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि महोबा जिले में तैनात एक दारोगा ही है, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दारोगा और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे। किसी बात को लेकर हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर महिला की जान ले ली और सबूत छुपाने के उद्देश्य से शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।
कैसे करीब आए दोनों?
जानकारी के मुताबिक, मृतका किरण देवी की शादी CRPF में कार्यरत विनोद सिंह से हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे। विवाद बढ़ने पर किरण ने कबरई थाने में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना दारोगा अंकित यादव कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया। धीरे-धीरे उनका संबंध शारीरिक स्तर तक पहुंच गया।
घटना कैसे हुई?
बताया जा रहा है कि 12 नवंबर को अंकित यादव एक परिचित की गाड़ी लेकर किरण को घुमाने हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में ले गया। वहीं किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने मौका पाकर लोहे की रॉड से घातक वार किए, जिससे किरण की मौत हो गई। हत्या के बाद उसने शव को खेत के पास फेंक दिया और घटना स्थल से भाग निकला। लेकिन पुलिस की सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


