12 C
Agra
Homeदुनियास्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच धमाका, स्की रिजॉर्ट में मची...

स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच धमाका, स्की रिजॉर्ट में मची अफरा-तफरी

जश्न से चीख तक: स्विट्ज़रलैंड में न्यू ईयर पार्टी में धमाका

स्विट्ज़रलैंड में नए साल की खुशियां उस वक्त दहशत में बदल गईं, जब मशहूर स्की डेस्टिनेशन Crans-Montana में देर रात एक भीषण धमाका हो गया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और आपात सेवाएं मौके पर राहत-बचाव में जुटी हुई हैं।

रेस्तरां में चल रहा था न्यू ईयर सेलिब्रेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट स्की रिज़ॉर्ट के एक रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। यह शहर स्विस आल्प्स के बीच स्थित है और सर्दियों में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। धमाके के बाद घटनास्थल को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है, वहीं सुरक्षा कारणों से आसपास के इलाकों में भी आवाजाही रोक दी गई है।

जांच के दायरे में दुर्घटना और साजिश, दोनों पहलू

पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि धमाका किसी तकनीकी या गैस से जुड़ी दुर्घटना का नतीजा था या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस का बयान

पुलिस प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया कि आग और धमाका तड़के करीब 1:30 बजे Le Constellation नामक बार में हुआ। उस समय इमारत के भीतर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कई लोगों की मौत की आशंका है और अनेक घायल हैं। प्रभावित परिवारों के लिए एक रिसेप्शन सेंटर और हेल्पलाइन भी शुरू कर दी गई है। लैथियन ने आगे कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट है, जहां दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। जांच शुरुआती चरण में है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments