
मुंबई के इरोस स्थित स्वदेश के नए प्रमुख स्टोर के उद्घाटन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जहां भारत के पारंपरिक कलाकारों और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों को विशेष सम्मान दिया गया। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने स्वयं मंच से इन कलाकारों का अभिनंदन करते हुए उन्हें “देश का गौरव” बताया।
अपने संबोधन में नीता अंबानी ने कहा कि स्वदेश का उद्देश्य भारत की समृद्ध हस्तकला परंपरा को मंच प्रदान करना और उसके संरक्षकों को वैश्विक पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि इस समारोह के माध्यम से त्योहारों के मौसम की शुरुआत की जा रही है, जहां देशभर से आए कलाकारों और शिल्प परंपराओं को एक साथ सम्मान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिन हस्तशिल्प गुरुओं को सम्मानित किया गया, उनमें पद्म श्री से सम्मानित तंगेल एवं जामदानी बुनकर बीरेन बसाक, तंजौर पेंटिंग के दिग्गज वी. पन्नीरसेल्वम (शिल्प गुरु एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता), लघु चित्रकला की सातवीं पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले शम्मी बन्नू शर्मा, प्रसिद्ध पैठणी वस्त्र डिज़ाइनर घनश्याम सरोदे, तथा ओडिशा इकत कला के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुंजन जैन प्रमुख रहे।
केवल शिल्पकार ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और उद्योग जगत की चमक भी इस आयोजन में देखने लायक रही। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, माधुरी दीक्षित, युवराज सिंह, अदिति राव हैदरी, हेज़ल कीच, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, समेत कई नामचीन हस्तियां समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचीं।
फैशन के रंग भी खूब खिले—करिश्मा कपूर सफेद साड़ी में सादगी का प्रतीक नजर आईं, वहीं रवीना टंडन కाले रंग की साड़ी और लाल हार में आकर्षक दिखीं। रितेश देशमुख व उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लगे।
इस शाम का एक खास आकर्षण देशभर से लाई गई हस्तनिर्मित मूर्तियों, खिलौनों, वस्त्रों, लकड़ी की कलाकृतियों और शिल्प प्रतिष्ठानों की भव्य प्रदर्शनी रही, जिसने दर्शकों को भारत की जीवंत कला विरासत से रूबरू कराया।
समारोह केवल एक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक जड़ों को सम्मान देने और कारीगरों के योगदान को नई पहचान देने वाली एक प्रेरणादायक पहल बनकर उभरा।


