12 C
Agra
Homeदेशसोनीपत में अवैध संबंधों के चलते केयरटेकर की हत्या, पत्नी गिरफ्तार

सोनीपत में अवैध संबंधों के चलते केयरटेकर की हत्या, पत्नी गिरफ्तार

गार्डन के केयरटेकर की हत्या का खुलासा, पत्नी ने कबूला जुर्म

सोनीपत के कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में केयरटेकर रामकिशन की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब फरार प्रेमी सतपाल की तलाश में जुटी है।

पुलिस पूछताछ में सरिता ने कबूल किया कि उसने पहले भी कई बार पति को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन हर बार नाकाम रही। मंगलवार रात वह अपने प्रेमी सतपाल के साथ कमरे में गई थी। उस दौरान रामकिशन सो रहा था। आरोप है कि सतपाल ने तकिये से उसका मुंह दबाया, जबकि सरिता ने उसके निजी अंग पर दबाव डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।

रामकिशन (38) मूल रूप से गोहाना तहसील के गांव ककाना भादरी का रहने वाला था। वह पिछले करीब एक साल से आशीर्वाद गार्डन में रहकर केयरटेकर की नौकरी कर रहा था। दिन में वह दुकानों पर नमकीन सप्लाई करता था और रात में मैरिज पैलेस की रखवाली करता था। उसके साथ पत्नी, तीन बेटे और मां भी वहीं रहते थे।

मृतक के भाई मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह जनवरी को मां ने फोन कर रामकिशन की हत्या की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचने पर शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला, जिस पर गले और निजी अंगों पर चोट के निशान थे। इसके बाद पत्नी सरिता और उसके प्रेमी सतपाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, रामकिशन और सतपाल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और दोनों पहले जेल में साथ रह चुके थे। जमानत पर बाहर आने के बाद सतपाल का रामकिशन के घर आना-जाना बढ़ गया, इसी दौरान सरिता और सतपाल के बीच नजदीकियां बढ़ीं। अवैध संबंधों का विरोध करने पर दोनों ने मिलकर रामकिशन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। फिलहाल पुलिस सरिता से रिमांड पर पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी सतपाल को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments