उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित एक खनन साइट पर हाल ही में खदान अचानक धंस जाने से बड़ा हादसा हो गया। घटना के समय कई मजदूर वहां काम कर रहे थे और मलबे के नीचे दब गए। जिला प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी दी कि अब तक पाँच मृतकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका है जिसकी तलाश चल रही है। खदान मालिकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और अन्य दोषियों की जांच जारी है। मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

अवैध खनन पर सांसद का गंभीर आरोप
रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने दावा किया कि यह पूरी दुर्घटना अवैध खनन गतिविधियों का परिणाम है, जिसे माफिया संचालित कर रहे हैं। उनका कहना है कि 12 से 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही खनन दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि हर महीने एक–दो ऐसे हादसे हो जाते हैं, जबकि बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने के बावजूद जिम्मेदार लोग बच निकल जाते हैं।
प्रशासनिक मिलीभगत का आरोप
खरवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस, दारोगा, एसपी, डीएम और खनन विभाग के बीच मिलीभगत होने के कारण यह अवैध गतिविधियाँ निर्बाध रूप से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।


