यूपी: तड़के हुई मुठभेड़ में लखीमपुर खीरी का कुख्यात अपराधी मारा गया

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार तड़के सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। मारा गया बदमाश लखीमपुर खीरी का निवासी था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास उस समय हुई, जब एसटीएफ और पुलिस की टीम सुल्तानपुर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों को लेकर गश्त कर रही थी। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लंभुआ ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए अपराधी की पहचान तालिब उर्फ आजम खान (26) के रूप में हुई है। वह लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। फिलहाल उसके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।


