सुबह-सुबह सुलतानपुर में भीषण दुर्घटना, तीर्थयात्रियों की बस और ट्रक पलटे

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार सुबह करीब 4 बजे भयानक सड़क दुर्घटना हो गई। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस को कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या–प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना तीव्र था कि टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों सड़क पर पलट गए। इस दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में सवार लगभग 40 यात्री महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर प्रयागराज की ओर जा रहे थे। अचानक सामने से आए अनियंत्रित ट्रक ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
करीब 15 घायलों को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान 45 वर्षीय वर्षा किरण पाटिल ने दम तोड़ दिया। घायल यात्रियों में कोकिला बाई (68), जरगा बाई (67), योजना बाई (54), मंजू बाई (40), रतना बाई (54), राजू (35), अनीता (40), पोडम सिंह (54), सरिता बाई (55) और आशा बाई (65) शामिल हैं।
डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कोकिला, संगीता, अनीता, अर्चना और रतना को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, पांच अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


