के विवेक नगर इलाके में सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 6:45 से 6:50 बजे के बीच संगीता अपने छोटे बेटे को पैदल स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इसी दौरान एक बस ने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का अनुमान है कि आसपास मौजूद आक्रोशित लोगों के डर से वह भागा होगा। बताया गया है कि बस कॉलेज की थी और शिक्षकों को ले जा रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक यू-टर्न ले रहा था और उसने सड़क पार कर रहे मां-बेटे को नहीं देखा, जिससे यह हादसा हुआ।
वहीं हरियाणा के नूंह जिले से भी एक गंभीर हादसे की खबर है। रविवार सुबह कुंडली–मानेसर–पलवल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे एक ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना करीब सुबह 7:30 बजे हुई। हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


