विकास कार्यों में देरी नहीं होगी बर्दाश्त, डीएम अरविंद बंगारी सख्त
आगरा के जिलाधिकारी अरविंद एम. बंगारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सी और डी ग्रेड में शामिल विभागों पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना में जनपद को डी ग्रेड, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सी ग्रेड तथा छात्रवृत्ति योजनाओं में भी खराब रैंकिंग मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि डैशबोर्ड पर दर्ज आंकड़े गलत हैं तो संबंधित विभाग शासन से समन्वय कर तुरंत संशोधन कराएं, जिससे जिले की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। डीएम ने यह भी कहा कि तय समय सीमा के बाद परियोजनाएं पूरी होने से लागत बढ़ती है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ठंड के मौसम को देखते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वयं गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करें और वहां तिरपाल व चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि केवल कागजी निस्तारण न किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फोन पर संवाद कर वास्तविक और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह समेत सभी जिलास्तरीय अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


