तेज़ रफ्तार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से सिडनी में भारतीय महिला और अजन्मे बच्चे की मौत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय भारतीय महिला समनविता धरेश्वर और उनके अजन्मे बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना शुक्रवार (14 नवंबर) की रात लगभग 8 बजे हॉर्न्सबी के जॉर्ज स्ट्रीट पर हुई।

समनविता अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ टहलने निकली थीं। इसी दौरान, सड़क पार करते समय एक किआ कार्निवल ने उन्हें रास्ता देने के लिए धीमी गति की। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही एक बीएमडब्ल्यू ने किआ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से किआ आगे की ओर उछली और समनविता उसकी चपेट में आ गईं।
अस्पताल में नहीं बचाई जा सकी जान
गंभीर रूप से घायल समनविता को तुरंत वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें और उनके अजन्मे बच्चे को बचा नहीं सके। पुलिस ने बताया कि हादसे में किआ और बीएमडब्ल्यू दोनों कारों के ड्राइवर सुरक्षित हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि समनविता के पति और छोटे बेटे को चोट आई या नहीं।
आईटी सेक्टर में कर रही थीं काम
समनविता पेशे से आईटी सिस्टम विश्लेषक थीं और एल्स्को यूनिफॉर्म में टेस्ट एनालिस्ट के तौर पर कार्यरत थीं। पेशेवर रूप से वे व्यावसायिक एप्लिकेशन प्रशासन और सपोर्ट में विशेषज्ञ थीं।
19 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
बीएमडब्ल्यू चलाने वाला 19 वर्षीय पी-प्लेट ड्राइवर आरोन पपाजोग्लू हादसे के कुछ समय बाद गिरफ्त में ले लिया गया। उस पर खतरनाक और लापरवाही से ड्राइविंग करने तथा एक भ्रूण की मृत्यु का कारण बनने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
कड़े कानून के तहत सजा संभव
आरोपी के खिलाफ संभवतः न्यू साउथ वेल्स में 2022 में लागू किए गए उस कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें अजन्मे बच्चे की मौत होने पर अपराधियों को सामान्य ड्राइविंग अपराधों से अलग तीन साल तक अतिरिक्त कैद की सजा का प्रावधान है।


