12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशससुराल-मायके पक्ष आमने-सामने, लाठी-डंडों से मारपीट, गर्भवती समेत 10 घायल

ससुराल-मायके पक्ष आमने-सामने, लाठी-डंडों से मारपीट, गर्भवती समेत 10 घायल

ससुराल छोड़ने पहुंची गर्भवती महिला पर हमला, दोनों पक्षों में जमकर चली लाठियां

अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और सरिया चले, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चार महीने की गर्भवती महिला समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह ले जाया गया। वहां से तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना 28 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है।

शादी के 11 साल बाद बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, क्वार्सी थाना क्षेत्र निवासी गुलाब खां ने लगभग 11 वर्ष पहले अपनी बेटी निशा की शादी भुजपुरा, ठाकुर वाली गली निवासी गुलशेर से की थी। दंपत्ति के तीन बच्चे हैं। गुलशेर पुताई का काम करता है। परिजनों का आरोप है कि करीब 20 दिन पहले निशा को उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उस समय निशा चार महीने की गर्भवती थी और रात में अकेली मायके पहुंची थी।

ससुराल छोड़ने पहुंचने पर हुआ हमला

28 दिसंबर की सुबह गुलशेर ने निशा को फोन कर घर लौटने को कहा। रात में निशा को उसके भाई आरिफ, सलमान और मौसेरे भाई साहिलशाहरुख उर्फ भूरा ससुराल छोड़ने गए। आरोप है कि घर में पहुंचते ही गुलशेर ने निशा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब भाइयों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और गुलशेर व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों और सरिया से हमला कर दिया। जवाबी संघर्ष में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।

दोनों पक्षों से लोग घायल

पुलिस ने निशा, सलमान, आरिफ, साहिल, शाहरुख उर्फ भूरा समेत दूसरे पक्ष के गुलशेर, आलम शेर, हजरत अली, ल्याकत अली और आज़ाद को अस्पताल पहुंचाया।
ईएमओ डॉक्टर गजेश प्रजापति के अनुसार, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों के सिर में चोट आई है, जिनका सीटी स्कैन कराया जाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments