23.9 C
Agra
Homeआगरासब्जी लेने निकले युवक की संदिग्ध हालात में हत्या, कोठरी में मिला...

सब्जी लेने निकले युवक की संदिग्ध हालात में हत्या, कोठरी में मिला शव

शराब पार्टी के बाद हत्या की आशंका, दो दोस्त पुलिस के रडार पर

फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र अंतर्गत नगला भारा गांव में 35 वर्षीय प्रेमशंकर का शव सोमवार को एक मंदिर के पास बनी कोठरी से बरामद किया गया। युवक के गले में मफलर बंधा मिला, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है। शव की हालत बेहद क्षत-विक्षत थी और आंखें भी क्षतिग्रस्त पाई गईं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आंखों को नुकसान हत्या के दौरान हुआ या किसी जानवर ने शव को नोच लिया।

मृतक के पिता अमर सिंह ने बताया कि प्रेमशंकर 5 दिसंबर को पास के गांव सुजायतपुर से सब्जी लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को जब परिजन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जाने वाले थे, उसी दौरान गांव लौटते वक्त घर से लगभग 200 मीटर दूर कोठरी में शव पड़ा होने की जानकारी मिली। शव के पास से सब्जी और सरसों का तेल खरीदे जाने की एक बोतल भी बरामद हुई है। घटनास्थल की स्थिति को देखकर पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को यहां लाकर फेंका गया।

दो संदिग्ध दोस्त पुलिस के रडार पर

थाना एका के प्रभारी संजुय पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि प्रेमशंकर को घटना वाले दिन शाम के समय दो युवकों के साथ देखा गया था। ये दोनों अक्सर उसके साथ शराब पीते थे। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में आपसी विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब है, जिसे अहम सुराग माना जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ प्रेमशंकर पांडेय, सीओजी प्रभारी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास के संभावित रास्तों की जांच की जा रही है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रेमशंकर मजदूरी और पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह पांच बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी घटना के समय मायके गई हुई थी। मृतक के परिवार में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments