शुक्रवार की शाम सदर बाजार के चाट गली क्षेत्र में स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो दुकानदारों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-देखते गंभीर विवाद में बदल गई। आरोप है कि भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति और उसके साथियों ने पास की चाट दुकान के संचालक से मारपीट कर दी। हाथापाई के दौरान भोजनालय पक्ष कथित रूप से चाट की दुकान में घुस गया और अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग दुकान में सामान फेंकते और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।

चाट बेचने वाले तेज प्रकाश ने सात लोगों को नामजद करते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
घटना करीब शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। चाट गली में गुरमीत का भोजनालय है और उसके बगल में तेज प्रकाश की चाट की दुकान। तेज प्रकाश की स्कूटी दोनों दुकानों के बीच खड़ी थी, जिसे हटाने को लेकर विवाद छिड़ा। तेज प्रकाश स्कूटी हटाने ही लगे थे कि तभी गुरमीत पक्ष के अन्य लोग भी पहुंच गए और कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। तेज प्रकाश किसी तरह अपनी दुकान के अंदर भागे, लेकिन विरोधी पक्ष भी अंदर घुस आया और तोड़फोड़ कर दी। डर के माहौल में ग्राहक अपनी जगह छोड़कर भाग निकले। बताया गया कि तीन लोगों को चोटें आईं।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित लोग वहां से निकल चुके थे। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि तेज प्रकाश की तहरीर पर गुरमीत, साहिब, अमन, कुलदीप, कबीर, अमर पाल और जसवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। सामने आए वीडियो को भी घटना के साक्ष्य के रूप में शामिल किया जाएगा।


