कई वर्षों से टॉलीवुड में अभिनेता विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की प्रेम कहानी की फुसफुसाहटें हवा में तैरती रही हैं। दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखी—हर बार सवाल पूछे जाने पर या तो मुस्कुरा दिए या बात टाल गए। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनके व्यवहार में आया सहजपन बता रहा है कि अब वे इस रिश्ते को छिपाना नहीं चाहते। दोनों एक-दूसरे के साथ खुलकर घुल-मिल रहे हैं और अपनी सगाई की अंगूठी दिखाने का कोई मौका भी नहीं गंवा रहे। हाल ही में एक पब्लिक इवेंट में दोनों ने अपने रिश्ते की मुहर दुनिया के सामने जता दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है और फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

विजय ने किया दिल जीतने वाला इशारा
अक्टूबर में निजी समारोह में सगाई करने के बाद भी विजय और रश्मिका ज्यादा बोलने से बचते रहे। लेकिन हैदराबाद में हुई रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की सक्सेस पार्टी ने माहौल बदल दिया। विजय जब मंच पर आए और रश्मिका का हाथ पकड़कर उनकी ओर प्यारी सी नजरों से देखा, तो पूरी भीड़ तालियों से गूंज उठी। इसके बाद विजय ने सबके सामने रश्मिका के हाथ पर एक हल्की-सी किस दी—बस, यही पल इंटरनेट पर धूम मचा गया।
फैंस की दीवानगी
वीडियो काटते ही फैंस कमेंट्स में प्यार उड़ेलने लगे। किसी ने लिखा, “आखिरकार ये दिन आ ही गया!” तो किसी ने मज़ाक में कहा, “अब पता चला—असल गर्लफ्रेंड कौन है!” रश्मिका की शर्मा जाने वाली मुस्कान ने उस पल को और भी खास बना दिया। कई लोगों ने इसे दोनों के शादी की दिशा में पहला खुला कदम बताया, हालांकि दोनों सितारे अभी तक आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
कैसे शुरू हुई दोनों की कहानी
विजय और रश्मिका की दोस्ती की शुरुआत 2018 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ से हुई। अगले साल ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम करते-करते दोनों की नज़दीकियाँ और बढ़ीं। उसी समय रश्मिका ने अभिनेता रक्षित शेट्टी से अपनी सगाई भी तोड़ दी थी। उसके बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चाएँ लगातार चलती रहीं। अब विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को पुष्टि की है कि दोनों ने अक्टूबर में सगाई कर ली है और फरवरी में शादी की तैयारी भी ज़ोरों पर है।


