सऊदी अरब में सड़क हादसा, भारतीय समुदाय में शोक की लहर
सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 40 से अधिक भारतीय नागरिकों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब उमराह करने जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस रास्ते में तेल भरे टैंकर से टकराकर आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि अधिकांश यात्री भारत के थे और उनमें से बड़ी संख्या हैदराबाद से संबंधित बताई जा रही है।

मक्का से मदीना जाते समय बस में लगी आग
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। तड़के करीब 1:30 बजे मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास/मुफरिआत नामक इलाके में बस और डीज़ल टैंकर की जोरदार टक्कर हुई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के तुरंत बाद बस आग की लपटों में घिर गई और कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। कई शवों की पहचान करना मुश्किल बताया जा रहा है।
तेलंगाना सरकार सक्रिय, जानकारी जुटाना जारी
इस दर्दनाक घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने चिंता जताते हुए अधिकारियों से तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि सऊदी प्रशासन से संपर्क कर यह पता लगाया जाए कि मृतकों और घायलों में कितने लोग तेलंगाना या विशेष रूप से हैदराबाद से संबंधित हैं। इसके साथ ही परिजनों को सहायता और विवरण उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना के आदेश जारी किए गए हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दाह में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी स्थिति पर नजर रखते हुए 24 घंटे सहायता केंद्र शुरू किया है। आवश्यकता होने पर परिवारजन टोल-फ्री हेल्पलाइन 8002440003 पर संपर्क कर सकते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख और की बात-चीत
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने संबंधित ट्रैवल एजेंसियों और रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और जल्द ही तथ्यात्मक अपडेट मिलने की उम्मीद है।


