आगरा। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव होते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मूल्य-आधारित शिक्षा से ही सभ्य, समृद्ध और राष्ट्रवादी समाज की स्थापना संभव है। वे माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। बृहस्पतिवार को चित्रगुप्त माध्यमिक विद्यालय में संघ का 56वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। यह अधिवेशन शिक्षक नेता स्वर्गीय दाऊ दयाल शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे वेतन विसंगतियां, पेंशन व्यवस्था में सुधार, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण और सेवा सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई।
उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर लंबित मांगों, समय से वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा जैसे विषयों पर सरकार सहयोग करेगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र पटेल और महामंत्री आशीष सिंह ने तदर्थ शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। वहीं सम्मेलन संयोजक डॉ. भोज कुमार शर्मा ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः लागू करने की मांग की। अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार द्विवेदी सहित ओम प्रकाश त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, लक्ष्मी रानी शर्मा, रामवीर सिंह, सत्येंद्र माहेश्वरी, चूड़ामणि सिंह, नारायण चंद्र गुप्ता, सुरेश चाहर समेत अनेक शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


