हरदोई: एवन हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

हरदोई जिले के संडीला कस्बे में शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
कछौना थाना क्षेत्र के बेरुआ मजरा हथौड़ा गाँव के रहने वाले इरशाद दोपहर करीब 12 बजे अपनी 33 वर्षीय पत्नी गुड्डी को प्रसव पीड़ा होने पर संडीला के चक्कर रोड स्थित एवन हॉस्पिटल में भर्ती कराने पहुंचे थे।
शाम लगभग 7:30 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया, लेकिन जन्मा शिशु मृत निकला। इसके कुछ ही देर बाद गुड्डी की तबियत तेजी से खराब होने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने उसे जल्दबाज़ी में लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गुੱਸे में भरे परिजन मृतका का शव वापस अस्पताल लेकर आए। आरोप है कि अस्पताल में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी। इससे नाराज़ परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पति इरशाद, जो मजदूरी करते हैं, ने बताया कि उनके चार बेटे और दो बेटियाँ हैं। परिवार का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


