संजय कपूर की मौत के बाद करोड़ों की जायदाद पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने करिश्मा कपूर के बच्चे और प्रिया सचदेव
बिजनेसमैन Sanjay Kapoor के निधन के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में अब उनकी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री Karisma Kapoor के बच्चों—कियान और समायरा—और उनकी तीसरी पत्नी Priya Sachdev के बीच कानूनी टकराव खुलकर सामने आ गया है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
शुक्रवार को Supreme Court of India में इस विवाद पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रिया सचदेव ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर करिश्मा कपूर और संजय कपूर के साल 2016 में हुए तलाक से जुड़े दस्तावेजों की जानकारी मांगी। उनका तर्क है कि इन कागजातों से यह स्पष्ट हो सकेगा कि संजय कपूर के जीवनकाल में ही बच्चों से जुड़े मुद्दों का निपटारा हो चुका था या नहीं। कोर्ट ने इस पर करिश्मा कपूर को दो हफ्ते का समय देते हुए कहा है कि वह आपत्ति दाखिल करें और यह स्पष्ट करें कि प्रिया की अर्जी पर सुनवाई होनी चाहिए या नहीं।
तलाक के कागजात मांगने पर आपत्ति
करिश्मा कपूर की ओर से पेश वकील ने प्रिया सचदेव की अर्जी को अनावश्यक बताया। उनका कहना है कि तलाक से जुड़े दस्तावेज पूरी तरह निजी और गोपनीय थे, जिन्हें सार्वजनिक करने की कोशिश निजी जानकारी में दखल के समान है।
संजय कपूर की बहन का बयान
इस विवाद में अब संजय कपूर की बहन मंधिरा भी सामने आई हैं। उन्होंने करिश्मा कपूर का समर्थन करते हुए कहा कि तलाक का मामला पूरी तरह व्यक्तिगत था और इस तरह की अर्जी कोर्ट का ध्यान भटकाने की कोशिश है। मंधिरा के मुताबिक, अगर संजय कपूर चाहते तो वह यह जानकारी पहले ही साझा कर सकते थे, लेकिन अब इसे उठाने का कोई औचित्य नहीं है।
वसीयत को लेकर विवाद
गौरतलब है कि संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर के बच्चों ने अगस्त 2025 में अदालत का रुख किया था। उनका आरोप है कि उनके पिता की वसीयत फर्जी है और कथित तौर पर अधिकांश संपत्ति प्रिया सचदेव के नाम कर दी गई, जबकि उन्हें इससे वंचित रखा गया। इसी को लेकर अब यह मामला एक बड़ी कानूनी लड़ाई का रूप ले चुका है।


